Posted by: , Updated: 18/11/19 01:50:16pm
मुंबई। इमरान हाशमी और ऋषि कपूर की फिल्म द बॉडी काफी वक्त से चर्चा में है। अब इसका ट्रेलर भी आ चुका है। फिल्म को दृष्यम के फिल्ममेकर जीतू जोसेफ ने डायरेक्ट किया है।
इसे भी पढ़ें- सिद्धार्थ की मरजावां का वीकेंड कलेक्शन, दसवें दिन भी बॉक्स आफिस पर फिल्म बाला का बोलबाला
ऋषि कपूर और सोभिता धुलिपाला इसमें अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 2012 में इसी नाम से आई स्पैनिश फिल्म की ऑफिशल रीमेक है। क्लिप के साथ इमरान हाशमी ने ट्वीट किया है, मौत हमेशा अंत नहीं होती। ट्रेलर में ऋषि कपूर एक पावरफुल बिजनसवुमन माया की मौत की पड़ताल करते नजर आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें-Reliance Jio : अब लैंडलाइन की कॉल का मोबाइल से दे सकेंगे जवाब
माया की बॉडी मिसिंग है और इमरान हाशमी पर मर्डर की शक सुई घूम रही है। ऋषि कपूर मौत की गुत्थी सुलझाने में स्ट्रगल करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन ट्रेलर देखकर यह भी लगता है कि क्या माया की मौत हुई भी है या नहीं?
Leave a comment