Posted by: , Updated: 20/11/19 05:47:44pm
नईदिल्ली। दिल्ली समेत उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.3 मापी गई है। हालांकि अभी किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के अलावा लखनऊ, चंडीगढ़, नोएडा, गुरुग्राम, उत्तराखंड समेत उत्तर भारत के अन्य कई शहरों में भी झटके महसूस किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें- सांप को रस्सी बनाकर रस्सी कूद खेलते दिखे बच्चे, वीडियो हुई तेजी से वायरल
जानकारी के मुताबिक, कुछ जगहों पर भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने दफ्तर और घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके करीब 7 बजकर 5 मिनट पर महसूस किए गए। रिपोर्ट के मुताबिक भूकंप का इपिसेंटर जमीन के 1.3 किलोमीटर नीचे रहा।
इसे भी पढ़ें- प्रदूषण के मामले में टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हुआ दिल्ली, देखें अन्य शहरों की लिस्ट
2015 में नेपाल में भूकंप की वजह से भारी तबाही मची थी। इस भूकंप की वजह से हजारों लोगों की मौत हो गई थी। नेपाल को इस भूकंप में बड़ी तबाही झेलनी पड़ी थी।
जुड़े हमारे फेसबुक पेज से- https://www.facebook.com/firsteyenws/
ट्विटर पर हमें फॉलो करें- https://twitter.com/firsteyenewslko
सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/channel/UChwj7_fqaFUS-jghSBkwtDw
Leave a comment