Posted by: , Updated: 21/11/19 01:54:16pm
यूपी। रामपुर के कोतवाली बिलासपुर में बीती रात चोरों ने जमकर बबाल काटा। जहां उन्होंने रात के अंधेरे में पंजाब एंड सिंध बैंक का ताला तोड़कर चोरी के वारदात को अंजाम दे दिया। पंजाब एंड सिंध बैंक में लगा सीसीटीवी कैमरे में चोरों का सारा कारनामा कैद हो गया है। यह सूचना गुरूवार सुबह आग की तरह फैल गई, बैंक के मेनेजर ने वारदात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस आनन- फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर स्थित को काबू में किया,साथ ही बैंक मैंनेजर सहित अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की।
इसे भी पढ़ें- अब अलीगढ़ का नाम बदलने की तैयारी !
जानकारी के अनुसार बिलासपुर के ग्राम पईपूरा क्षेत्र में चोरों ने पंजाब एंड सिंध बैंक के साखा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर यह घटना बुधवार देर रात की हैैं। बैंक के सीसीटीवी कैमरा में चोर की तस्वींरे भी कैद हो गई है। जिसमें वह कैप से उतरते और बैंक में घुसकर ड्रावरों को खोलकर देखते नजर आ रहे है।
इसे भी पढ़ें- प्रदूषण के मामले में टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हुआ दिल्ली, देखें अन्य शहरों की लिस्ट
पुलिस द्वारा बैंक के कर्मचारियों से पूछताछ में अभी तक कितने पैसे की चोरी हुई है, ये सामने नहीं आ सकी है। पुलिस बारीकी सेहर एक पहलू की जांच कर रही हैं।
जुड़े हमारे फेसबुक पेज से- https://www.facebook.com/firsteyenws/
ट्विटर पर हमें फॉलो करें- https://twitter.com/firsteyenewslko
सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/channel/UChwj7_fqaFUS-jghSBkwtDw
Leave a comment