Posted by: Mrs. Pooja Jha, Updated: 22/11/19 02:20:23pm
यूपी। उत्तर प्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आया है। जहां कानून के रक्षक को भी दरिंदों ने नहीं बकसा, यहां महिला पुलिसकर्मी के साथ एक वकील और उसके दोस्तों मिलकर गैंगरेप किया। जिस पर पीड़ित महिला पुलिसकर्मी ने उस वकील और उसके दोस्तों पर गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है
इसे भी पढ़ें- प्रदूषण के मामले में टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हुआ दिल्ली, देखें अन्य शहरों की लिस्ट
जानकारी के अनुसार, महिला पुलिसकर्मी ने मेरठ के शोभापुर निवासी एक वकील ललित उसके दोस्तों के खिलाफ नशीला पदार्थ पिलाकर गैंगरेप और अश्लील वीडियो बनाने का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी वकील पर महिला के अश्लील फोटो खींचकर उसे ब्लैकमेल करने का भी आरोप है।
इसे भी पढ़ें- अब अलीगढ़ का नाम बदलने की तैयारी !
ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाने में दर्ज कराई गई एफआईआर में महिला पुलिसकर्मी ने बताया कि आरोपियों ने गैंगरेप का वीडियो भी बनाया था। आरोपी उसके वीडियो को वायरल करने की धमकी दे रहे थे। पुलिसकर्मी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आने के बाद महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी है।
जुड़े हमारे फेसबुक पेज से- https://www.facebook.com/firsteyenws/
ट्विटर पर हमें फॉलो करें- https://twitter.com/firsteyenewslko
सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/channel/UChwj7_fqaFUS-jghSBkwtDw
Leave a comment