Posted by: , Updated: 22/11/19 04:44:08pm
जयपुर। राजस्थान में झुंझुनू के अजितपुरा गांव में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी रीना को शादी के बाद हेलीकॉप्टर से विदा किया। रीना का विदाई देखने के लिए आसपास के लोगों का तांता लग गया।
दुल्हन के पिता महेंद्र सोलख के मुताबिक, मैंने एक साल पहले बेटी को हेलीकॉप्टर से विदा करने योजना बनाई थी। शादी के दो साल पहले अपने परिवार से यह विचार साझा किया था। इस विदाई की खूूब चर्चा हो रही है। बताया जाता है कि इस शादी में खूब खर्चा हुआ है। राजस्थान में अलवर जिले के मलावली गांव निवासी वरिष्ठ शिक्षक रमेशचंद्र मीणा सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति के बाद अपनी पत्नी की इच्छा पूरी करने के लिए हेलीकॉप्टर से गांव पहुंचे थे।
मीणा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोराई से सेवानिवृत्ति हुए थे। इस मौके पर मीणा और उनकी पत्नी को स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों, शिक्षकों और ग्रामीणों ने विदाई दी।
जुड़े हमारे फेसबुक पेज से- https://www.facebook.com/firsteyenws/
ट्विटर पर हमें फॉलो करें- https://twitter.com/firsteyenewslko
सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/channel/UChwj7_fqaFUS-jghSBkwtDw
Leave a comment