Posted by: Firsteye Desk, Updated: 22/11/19 06:35:16pm
देवरिया। सूबे की योगी सरकार जहाँ अपराध मुक्त और भय मुक्त सुशासन देने की बात करती है वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के अफसरों की तानाशाही भी चरम पर देखने को मिल रही है ,उत्तर प्रदेश में अमेठी जनपद की घटना के बाद देवरिया में जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा युवा व्यापारी संदीप जायसवाल को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हुआ है।
वीडियो में पोस्ट ऑफिस में गाड़ी हटाने की बात पर जिलाधिकारी अमित किशोर द्वारा व्यापारी को धक्का दिया गया फिर पुलिस स्कॉट ने व्यापारी की पिटाई भी कर डाली गयी घटना का पीड़ित व्यवसायी ने वीडियो वायरल किया है जिसको लेकर व्यापारी भी लामबंद हुए हैं और नाराजगी भी देखने को मिली है, औद्योगिक क्षेत्र पुरवा में स्थित पोस्ट ऑफिस में खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर जिलाधिकारी ने व्यापारी को आदेश दिया था और गाड़ी न हटाने पर जिलाधिकारी ने अपना तेवर दिखाया था।
इस संबंध में चर्चा है कि जिलाधिकारी अमित किशोर ने व्यवसायी संदीप जायसवाल को अपने आवास पर बुलाया और मामले को शांत कराने की बात रखी।
जुड़े हमारे फेसबुक पेज से- https://www.facebook.com/firsteyenws/
ट्विटर पर हमें फॉलो करें- https://twitter.com/firsteyenewslko
सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/channel/UChwj7_fqaFUS-jghSBkwtDw
Leave a comment