Posted by: , Updated: 23/11/19 03:30:13pm
कानपुर देहात में चौबेपुर विकासखंड के पारा प्रतापपुर गांव में प्राथमिक विद्यालय के अंदर अजगर निकलने से दहशत फैल गई। बच्चों में चीख-पुकार मच गई। शिक्षकों ने वन विभाग के अफसरों को सूचना दी।
इसे भी पढ़ें- जॉन अब्राहम की पागलपंती देख थियेटर छोड़ने को मजबूर लोग, बोले घटिया है फिल्म
चौबेपुर के पारा प्रतापपुर के प्राथमिक विद्यालय में शनिवार सुबह बच्चे पहुंचे थे। कक्षा खुलते ही बच्चे अंदर जाकर बैठ गए, इस बीच एक छात्र ने पास ही मोटे अजगर को बेंच के नीचे लिपटे देखा तो वह चींखने लगा। अजगर देख सभी बच्चों में दहशत फैल गई।
Leave a comment