Posted by: Firsteye Desk, Updated: 23/11/19 07:26:39pm
अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में एक वीभत्स हादसा हो गया जिसमें एक ही परिवार के 4 लोगों की जलकर मौत हो गई। ईटानगर के गोहपुर क्षेत्र के होटल बोमडिला के पास डोकोइसो कॉलोनी में शनिवार को घर में आग लगने से एक परिवार के चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। मरने वालों में 2 बच्ची भी शामिल हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, आग की घटना में एक दंपति ने अपनी 2 बेटियों के साथ जान गंवा दी। मृतकों की पहचान हा तसांग (35), उनकी पत्नी हा यानिंग (30) और उनकी बेटियां हा यापी (8) और हा यामा (6) के रूप में हुई है।
पुलिस और दमकल की गाड़ियां जब तक घटनास्थल तक पहुंचती तब तब पूरा घर जल चुका था। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
जुड़े हमारे फेसबुक पेज से- https://www.facebook.com/firsteyenws/
ट्विटर पर हमें फॉलो करें- https://twitter.com/firsteyenewslko
सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/channel/UChwj7_fqaFUS-jghSBkwtDw
Leave a comment