Posted by: Firsteye Desk, Updated: 25/11/19 01:30:00pm
केरल के सबरीमाला में स्थित भगवान अयप्पा का मंदिर सूर्य ग्रहण की वजह से अगले महीने 26 दिसंबर को चार घंटे के लिए बंद रहेगा। मंदिर का संचालन करने वाले त्रावणकोर देवासम बोर्ड (टीडीबी) ने शनिवार को बताया कि मंदिर 26 को सुबह 7.30 बजे से 11.30 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान श्रद्धालु भगवान अयप्पा के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
उस दिन सूर्यग्रहण सुबह 8 बजकर 6 मिनट पर शुरू होगा और 11 बजकर 13 मिनट तक रहेगा। दो महीने तक चलने वाली वार्षिक तीर्थयात्रा के लिए 17 नवंबर को सबरीमाला मंदिर के कपाट खोले गए हैं।
पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने अपने एक अहम फैसले में मंदिर में 10 से 50 साल की उम्र की महिलाओं के प्रवेश पर लगी रोक हटा दी थी।
जुड़े हमारे फेसबुक पेज से- https://www.facebook.com/firsteyenws/
ट्विटर पर हमें फॉलो करें- https://twitter.com/firsteyenewslko
सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/channel/UChwj7_fqaFUS-jghSBkwtDw
Leave a comment