Posted by: Mrs. Pooja Jha, Updated: 26/11/19 12:37:10pm
लखनऊ। बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले कांग्रेस के विधानसभा सदस्यों और विधान परिषद सदस्यों ने विधानभवन स्थित चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सामने एक घंटे धरना दिया। कांग्रेसी सदस्य प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में हुए घोटाले की सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे।
इसे भी पढ़ें- साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के घर पर पड़ा आयकर विभाग का छापा ?
धरने पर बैठे कांग्रेस विधायकों के हाथों पर उनकी मांगों की तख्तियां थीं। कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने दो दिन पहले परिषद में कुंभ मेले में घोटाले का खुलासा किया था। आरोप लगाया था कि नियमों की अनदेखी कर प्रयागराज कमिश्नर के पुत्र और पत्नी के नाम से शौचालय और पेंटिंग का ठेका दिया गया था।
इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र की सियासत: सुप्रीम कोर्ट कल सुबह 10.30 बजे सुनाएगा फैसला
धरने पर बैठे कांग्रेस विधान मंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि भाजपा की सरकार ने आस्था के नाम पर देश की जनता की भावनाओं से खिलवाड़ किया है। धरने पर एमएलसी नसीमुद्दीन सिद्दीकी, विधायक नरेश सैनी, मसूद अख्तर मौजूद थे।
जुड़े हमारे फेसबुक पेज से- https://www.facebook.com/firsteyenws/
ट्विटर पर हमें फॉलो करें- https://twitter.com/firsteyenewslko
सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/channel/UChwj7_fqaFUS-jghSBkwtDw
Leave a comment