Posted by: Firsteye Desk, Updated: 26/11/19 12:50:30pm
केरल। सबरीमाला मंदिर में घुसने की कोशिश कर रही एक महिला कार्यकर्ता पर मिर्च स्प्रे से हमला किया गया है। महिला कार्यकर्ता बिंदु अम्मिनी सबरीमाला मंदिर में घुसने की कोशिश कर रही थीं, तभी उन पर मिर्च स्प्रे से हमला कर दिया गया। यह हमला पुलिस कमिश्नर के दफ्तर के बाहर किया गया है।
एक मोबाइल फोन से रिकॉर्ड की गई वीडियो में देखा जा सकता है कि अम्मिनी अपने चेहरे को छुपाकर से उस युवक के पास से भाग रही है। बिंदू को अस्पताल ले जाया गया है।
जुड़े हमारे फेसबुक पेज से- https://www.facebook.com/firsteyenws/
ट्विटर पर हमें फॉलो करें- https://twitter.com/firsteyenewslko
सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/channel/UChwj7_fqaFUS-jghSBkwtDw
Leave a comment