Posted by: , Updated: 27/11/19 10:22:41am
शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि हमारा मिशन पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि मैंने कहा था कि हमारा सूर्ययान मंत्रालय की छठी मंजिल पर लैंड होगा। आने वाले समय में अगर दिल्ली में भी उतरे तो आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए।
संजय राउत ने कहा कि मैं मूलतः एक पत्रकार हूं और वही काम करूंगा। मुझे शरद पवार ने भी कहा था कि जब ये सभी लोग कुर्सी पर बैठ जाएंगे तो मुझे और तुम्हें (संजय) दिल्ली ही जाना है। शिवसेना प्रवक्ता ने कहा कि मैं चाणक्य नहीं हूं। एक योद्धा हूं।
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Government Formation Updates: महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायक ले रहे हैं शपथ
इससे पहले महाराष्ट्र के मनोनीत मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बुधवार को राजभवन में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। शिवसेना प्रमुख ठाकरे बृहस्पतिवार को शपथ लेंगे। एक अधिकारी ने बताया कि राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि भी थीं।
उद्धव मुख्यमंत्री बनने वाले ठाकरे परिवार के पहले सदस्य होंगे। शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस ने मंगलवार को ठाकरे को मुख्यमंत्री पद के लिए अपनी पसंद बताया था।
इसे भी पढ़ें- Maharashtra Government Formation Updates: महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायक ले रहे हैं शपथ
देवेंद्र फडणवीस ने दिया था इस्तीफा
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में तीनों दलों ने 166 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने महज 80 घंटे पहले ही पद की शपथ ली थी। इससे पहले उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने 'व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए पद सं इस्तीफा दे दिया था।
Leave a comment