Posted by: Firsteye Desk, Updated: 27/11/19 01:13:34pm
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने बुधवार को वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम से मिलने तिहाड़ जेल पहुंचकर मुलाकात की। बता दें कि चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया मामले में 21 अगस्त से न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल में दिन काट रहे हैं।
इससे पहले सोनिया गांधी भी तिहाड़ जाकर चिदंबरम से मुलाकात कर चुकी हैं। बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री की जमानत याचिका का विरोध करते हुए कहा कि जांच में उनके मनी लान्ड्रिंग में शामिल होने के स्पष्ट सबूत मिले हैं।
साथ ही आरोप लगाया है कि आईएनएक्स मीडिया मामले में आरोपी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी. चिदंबरम हिरासत में रहते हुए भी गवाहों से संपर्क साधे हैं।
जुड़े हमारे फेसबुक पेज से- https://www.facebook.com/firsteyenws/
ट्विटर पर हमें फॉलो करें- https://twitter.com/firsteyenewslko
सब्सक्राइब करें हमारा यूट्यूब चैनल-https://www.youtube.com/channel/UChwj7_fqaFUS-jghSBkwtDw
Leave a comment