Homeबिज़नेस10 हजार रुपये को बना दिया 97500, इस शेयर ने मचा दी...

10 हजार रुपये को बना दिया 97500, इस शेयर ने मचा दी है उथलपुथल

शेयर मार्केट में मल्टीबैगर स्टॉक्स की धूम रहती है. ऐसा ही एक स्टॉक आईएफसीआई (IFCI) का है, जिसने मात्र 4 साल में 4 रुपये से 39 रुपये का सफर तय कर लिया है. आज इसकी कीमत लगभग 10 गुना बढ़ चुकी है. आईएफसीआई का स्टॉक अब तक निवेशकों को 875 फीसदी रिटर्न देकर मल्टीबैगर का दर्जा हासिल कर चुका है.

एनबीएफसी सर्विसेज प्रदान करती है आईएफसीआई 

जानकारी के अनुसार, मार्च, 2020 में आईएफसीआई के शेयर की कीमत सिर्फ 4 रुपये थी. यदि किसी ने मार्च, 2020 में इसमें 10 हजार रुपये लगाए थे तो यह अब तक 97500 रुपये बन चुके हैं. आईएफसीआई लिमिटेड नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल सर्विसेज (NBFC) प्रदान करती है. यह पावर सेक्टर, रिन्यूएबल एनर्जी, टेलिकॉम, रोड, ऑयल एवं गैस, पोर्ट और एयरपोर्ट जैसे सेक्टर में फाइनेंस उपलब्ध कराती है. साथ ही कॉरपोरेट फाइनेंस, सिंडिकेशन एवं एडवाइजरी सर्विसेज, एनपीए समाधान, स्टॉक ब्रोकिंग, कमोडिटीज ब्रोकिंग, करेंसी ट्रेडिंग और पोर्टफोलियो मैनेजमेंट जैसे सर्विसेज भी आईएफसीआई लिमिटेड प्रदान करती है.

पिछले एक साल में कंपनी का स्टॉक लगभग 278 फीसदी उछल चुका है. साल 2024 में ही यह लगभग 34 फीसदी ऊपर जा चुका है. फिलहाल यह 39 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. इसका 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 71.70 रुपये था. फिलहाल यह अपन उच्चतम स्तर से लगभग 46 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि, आईएफसीआई लिमिटेड अपने 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर 9.03 रुपये से 332 फीसदी ऊपर आ चुका है. स्टॉक ने अपना न्यूनतम आंकड़ा 28 मार्च, 2023 को छुआ था. मार्च, 2024 में यह अब तक 12.6 फीसदी नीचे जा चुका है जबकि फरवरी, 2024 में यह 19.26 फीसदी उछला था.

अभी देखने को मिलेगा बहुत उतार चढ़ाव

इससे पहले कंपनी का नाम इंडस्ट्रियल फाइनेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया था. इसे अक्टूबर, 1999 में बदलकर आईएफसीआई लिमिटेड कर दिया गया था. कंपनी का हेडक्वार्टर दिल्ली में है और इसका जन्म 1948 में हुआ था. आईसीआईसीआई डायरेक्ट के अनुसार, इस पेनी स्टॉक कंपनी की आय बढ़ रही है. इसलिए इस कम रेट के स्टॉक में बहुत उतार चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं. पेनी स्टॉक में अच्छे रिटर्न के साथ जोखिम भी बहुत होता है. इसलिए निवेशक सोच समझकर पेनी स्टॉक में निवेश करें.

RELATED ARTICLES

Most Popular