पापुआ न्यू गिनी के एक दूर-दराज़ गांव में भारी भूस्खलन हुआ है और गांव वाले शवों को मलबों से निकाल रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सरकारी मीडिया एबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय लोगों के मुताबिक़ इस घटना में 100 लोगों के मारे जाने की आशंका है लेकिन अब तक आधिकारिक आंकड़े सामने नहीं आए हैं.
ये हादसा एंगा प्रांत के काओकलम गांव में तड़के तीन बजे हुआ.
पोरगेरा वुमेन इन बिजनेस एसोसिएशन की अध्यक्ष एलिजाबेथ लारुमा ने एबीसी से बात करते हुए कहा कि पहाड़ के किनारे खिसकने से घर जमींदोज हो गए.
उन्होंने कहा- “ जब ये हादसा हुआ तो लोग सो ही रहे थे और पूरा गांव ही धँस गया है. मुझे लगता है कि कम से कम 100 से अधिक लोग ज़मीन के अंदर समा गए. ”