अमेरिका में चोरी का अनोखा मामला सामने आया है. ये चोरी पैसों या जेवरों की नहीं है, बल्कि एक लाख अंडों की है.
अमेरिका के पेंसिल्वेनिया में चोरों ने एक किराना दुकानदार के एक लाख से ज़्यादा अंडे चुरा लिए.
चुराए गए अंडों की क़ीमत 40 हज़ार डॉलर यानी भारतीय रुपये में क़रीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है.
पुलिस का कहना है कि यह डकैती 1 फरवरी को एक ट्रक से हुई, चोरों ने ट्रक के पिछले हिस्से में रखे अंडे चुरा लिए.
ये चोरी तब हुई है जब बर्ड फ्लू महामारी के चलते अमेरिका में अंडों की कीमत बढ़ गई है..
अमेरिका के कृषि विभाग के मुताबिक़, बर्ड फ्लू महामारी का प्रकोप हाल के महीनों में देश के कई हिस्सों में बढ़ा है.