Homeक्राइमस्कूटी से छात्रा को गिराकर मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

स्कूटी से छात्रा को गिराकर मोबाइल लूटने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत दंपति से आईफोन लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से आईफोन समेत दस फोन और दो बाइक बरामद की. आरोपियों ने पूर्व में पंतनगर थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक दरोगा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानों में पूर्व में लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र भदईपुरा किच्छा रोड निवासी राहुल शर्मा पुत्र तेज प्रकाश शर्मा 3 मई को अपनी पत्नी मोनिका शर्मा के साथ गाव चौक से अपने घर की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी पर टक्कर मारकर मोनिका शर्मा के हाथ से आईफोन 14 प्लस लूटकर फरार हो गए. जिसकी सूचना पीड़ित दंपति ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को दी, लिखित सूचना के आधार पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया.

दोनों आरोपी हुए गिरफ्तार
चोरी की सूचना मिलने के बाद एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने पुलिस टीम का गठन कर जल्द से जल्द खुलासा करने के निर्देश दिये. पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी, पुलिस टीम ने लूट की घटना में लिप्त संजू कुमार उर्फ रघु एवं अंशु को पप्पू ढाबे के निकट से 12 मई को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी के पास से लूट के सामान हुए बरामद
आरोपियों के पास से लूटा हुआ आईफोन 14 प्लस समेत अन्य 9 मोबाइल फोन, एक बुलेट एवं एक टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की हैं. वही आरोपियों ने 2023 में पंतनगर थाना क्षेत्र में एक लूट की घटना को अंजाम देकर भाग रहें थें तभी एसआई मोहन भट्ट ने इन्हें रोकने का प्रयास किया, तो आरोपियों ने उन्हें घायल कर दिया था. पूर्व में आरोपियों पर पंतनगर थाना क्षेत्र में कई लूट, हत्या का प्रयास और पुलिस अभिरक्षा से भागने संबंधी संगीन मामले दर्ज हैं.

क्या बोले पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ
लूट की घटना का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ मंजूनाथ टीसी ने बताया कि रुद्रपुर कोतवाली के भदईपुरा निवासी राहुल शर्मा पुत्र तेज प्रकाश शर्मा ने 11 मई को कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देते हुए बताया कि 3 मई की रात्रि लगभग 10 बजे मैं अपनी पत्नी के साथ गाबा चौक से अपने घर आ रहा थें, इसी दौरान अमृत अस्पताल के पास पीछे से तेज़ी से आ रही टीवीएस अपाचे हमारी स्कूटी के पास आ गई, और स्कूटी पर टक्कर मारकर मेरी पत्नी के हाथ से उसका आईफोन 14 प्लस छीनकर फरार हो गए.

आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम हुई थी गठित
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित राहुल शर्मा की तरफ से शिकायत मिलने के बाद कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने पुलिस टीम का गठित कर दी. पुलिस टीम ने घटना के आसपास लगें सीसीटीवी कैमरे फुटेज की जांच के बाद आरोपियों को 12 मई को रात्रि पप्पू ढाबे के पास से ट्रांजिट कैंप निवासी अंशु पुत्र स्व0 राजा रस्तोगी एवं मीरगंज जनपद बरेली निवासी संजू कुमार उर्फ रघु पुत्र राजपाल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा हुआ सामान बरामद किया. जो संभवतः बरेली और हल्द्वानी से चोरी की गई है, जिसके बारे में ओर अधिक जानकारी हासिल की जा रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular