Homeदेश विदेशमॉरिटेनिया में जहाज़ दुर्घटना में 25 प्रवासियों की मौत, 190 लापता

मॉरिटेनिया में जहाज़ दुर्घटना में 25 प्रवासियों की मौत, 190 लापता

मॉरिटेनिया की समाचार एजेंसी के अनुसार, देश के समुद्र तट पर एक जहाज दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें अभी तक 25 प्रवासियों के मौत की ख़बर है और कई लापता भी हैं.

यह घटना राजधानी नौआकचॉट के पास हुई है, अंतरराष्ट्रीय प्रवासन संगठन (आईओएम) ने कहा कि 190 से ज़्यादा लोग अभी भी लापता हैं और लोगों को निकालने के लिए बचाव अभियान चलाया जा रहा है.

एक तटरक्षक कमांडर ने बताया कि मॉरिटेनियाई तटरक्षक ने 103 प्रवासियों को बचाया है और 25 शव बरामद किए हैं.

आईओएम ने कहा कि गाम्बिया से लगभग 300 लोग एक लकड़ी की नाव पर सवार होकर निकले थे और 22 जुलाई को नाव के पलटने से पहले वे समुद्र में सात दिन का सफ़र कर चुके थे.

कोस्टगार्ड के पहुंचने से पहले 15 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 10 लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

इसी प्रकार की एक घटना 5 जुलाई को हुई थी जिसमें मॉरिटानियाई तट रक्षकों ने पलटी हुई नाव से 89 प्रवासियों के शवों को बरामद किया था.

आईओएम ने कहा है कि कई प्रवासी मोरक्को के तट पर स्थित कैनरी द्वीप तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. पश्चिमी अफ्रीका से स्पेन तक का यह मार्ग दुनिया के सबसे ख़तरनाक मार्गों में से एक है.

RELATED ARTICLES

Most Popular