Homeक्राइमजोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद 51 गिरफ़्तार

जोधपुर में सांप्रदायिक तनाव के बाद 51 गिरफ़्तार

जोधपुर के सूरसागर थाना इलाके में शुक्रवार रात मामूली विवाद ने सांप्रदायिक रूप ले लिया.इस दौरान दो पक्षों के बीच जमकर पथराव और आगजनी हुई.

घटना पर काबू पाने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज करना पड़ा.तनाव को देखते हुए क्षेत्र में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही स्पेशल फोर्स भी मौके पर बुलाई गई है.

जोधपुर पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह ने बीबीसी हिंदी को फोन पर बताया,”अभी यहां पूरी तरह से शांति है. इस मामले में दर्ज केस की पुलिस जांच कर रही है.”

उन्होंने कहा, “दोनों पक्षों के बीच छोटा सा विवाद हुआ था, पुलिस ने दोनों पक्ष के लोगों को बुलाकर समझाया और यह लोग चले गए.”

“इसके बाद दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद हुआ जिसने पथराव का रूप ले लिया. इस मामले में अभी तक 51 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें कुछ घायल हैं.”

उन्होंने बताया कि इस घटना में एक सब इंस्पेक्टर और एक इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं.सूरसागर थाना प्रभारी मांगी लाल ने बीबीसी को बताया,”ईदगाह के मुख्य गेट के पास एक पेड़ है और इसके पास भैरों जी का स्थान है. पहले इन लोगों के बीच कोई समझौता हुआ होगा कि एक पक्ष इस स्थान पर मन्दिर नहीं बनाएगा और दूसरा पक्ष इस ओर गेट नहीं खोलेगा.”

“लेकिन कल रोड की तरफ़ पूर्वी ओर दो गेट खोले गए. इसके बाद यहां लोग इकट्ठा हो गए. इन लोगों को हमने समझाया और इन लोगों में समझौता हो गया कि यह पूर्वी ओर गेट नहीं रखेंगे और यहाँ निर्माण नहीं करेंगे.”

थाना प्रभारी आगे कहते हैं, “पथराव में कई लोग घायल भी हुए हैं. आगजनी की घटना में एक दुकान और एक ट्रैक्टर जला है. सरकारी वाहनों को भी नुकसान हुआ है.”फ़िलहाल पुलिस माहौल शांतिपूर्ण होने का दावा कर रही है, लेकिन एहतियात के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular