Homeनई दिल्लीस्वाति मालीवाल ने दिल्ली की नई CM आतिशी को घेरा, जानें क्या...

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली की नई CM आतिशी को घेरा, जानें क्या कहा

आतिशी को दिल्ली का नया सीएम चुने जाने पर आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने निशाना साधा था. इस पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है. आप के राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा कि स्वाति मालीवाल बीजेपी की बातों को बोल रही हैं. अगर ऐसा है तो उनको इस्तीफा दे देना चाहिए और बीजेपी की सदस्यता ले लेनी चाहिए.

स्वाति मालीवाल ने एक वीडिया मैसेज में कहा, “आज दिल्ली के लिए बहुत दुखद दिन है. आज दिल्ली की मुख्यमंत्री ऐसी महिला आतिशी बनने जा रही हैं, जिनके अपने परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी की सजा से बचाने के लिए एक लंबी लड़ाई लड़ी. उनके अपने माता-पिता ने कई बार राष्ट्रपति को दया याचिकाएं भेजीं कि अफजल गुरु को फांसी न हो.

अफजल गुरु निर्दोष है और राजनीतिक साजिश का शिकार बन गया है. ये कितनी गलत बात है. आज आतिशी मुख्यमंत्री बनेंगी लेकिन हम सब जानते हैं कि वो सिर्फ एक कठपुतली सीएम बनेंगी. लेकिन फिर भी ये मुद्दा बहुत बड़ा है क्योंकि वो मुख्यमंत्री बनेंगीं और ये मुद्दा सीधे-सीधे दिल्ली और देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है. भगवान बचाएं दिल्ली वालों को ऐसे मुख्यमंत्रियों से.”

RELATED ARTICLES

Most Popular