फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी के आईपीओ को लेकर मार्केट में हलचल तेज हो गई है. कंपनी इस साल के अंत तक अपना करीब 11,000 करोड़ रुपये का आईपीओ मार्केट में उतारने वाली है. अब जानकारी सामने आई है कि बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने आईपीओ से पहले ही स्विगी पर दाव खेल दिया है. दावा किया जा रहा है कि उन्होंने स्विगी के करोड़ों रुपये के शेयर खरीदे हैं.
मनी कंट्रोल ने सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि माधुरी दीक्षित ने 345 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से यह डील की है. बॉलीवुड की सुपरस्टार माधुरी दीक्षित ने यह सौदा इनोव8 के फाउंडर रितेश मालिक के साथ मिलकर सेकेंडरी मार्केट से किया है.
इनोव8 एक को-वर्किंग स्पेस कंपनी है, जिसे बाद में ओयो ने खरीद लिया था. माधुरी दीक्षित और रितेश मालिक ने करीब 3 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे हैं. इन दोनों ने अपने-अपने 1.5 करोड़ रुपये लगाए हैं. यह दोनों आम तौर पर डॉक्टर श्रीराम नेने के साथ मिलकर निवेश करते हैं. सूत्रों ने जानकारी दी है कि इन्होंने स्विगी के इनवेस्टमेंट बैंकर अवेंडस की मदद से यह लेनदेन किया है.
सेकेंडरी ट्रांजेक्शन तब होता है, जब किसी कंपनी का कोई वर्तमान निवेशक अपने शेयर बेचना चाहे. इस डील में कंपनी की कोई भूमिका नहीं होती है. श्रीराम नेने ने कहा कि अमेरिका में स्टार्टअप सिस्टम बूम कर चुका है. भारत में अभी इसकी शुरुआत है.
माधुरी दीक्षित और मैं मिलकर ऐसी कंपनियों में संभावनाएं तलाश रहे हैं, जो अभी तक लिस्ट नहीं हुई हैं. ज्यादातर निवेश सिर्फ आर्थिक हैं. कुछ जगहों पर हम रणनीतिक रूप से भी कंपनी में शामिल हैं. हालांकि, फिलहाल हम किसी कंपनी का नाम नहीं लेना चाहते. इस मसले पर स्विगी ने भी फिलहाल कोई और जानकारी नहीं दी है.