Homeउत्तर प्रदेशअलीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चलती ट्रकों से चोरी करने वाले गैंग...

अलीगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चलती ट्रकों से चोरी करने वाले गैंग गिरफ्तार

अलीगढ़ की क्वार्सी पुलिस टीम ने 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार आरोपी चलती ट्रकों से लूट की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी का लाखों का माल बरामद किया है.

यह शातिर चोर रोड पर चलती हुई ट्रकों से चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. चोरी करने के लिए आरोपी ऑटो रिक्शा से ट्रकों का पीछा करते थे. मौका मिलते ही ये अपने ऑटो रिक्शा को ट्रकों के बराबर में लगाकर उस पर चढ़ जाते थे और तिरपाल काटकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे.

मुखबिर की सूचना पर बड़ी कार्रवाई
फिलहाल क्वार्सी पुलिस ने तीनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से चोरी का लाखों का माल बरामद हुआ है, जिसमें बड़ी मात्रा में उड़ीसा की शराब, टाइल्स, केमिकल और अन्य सामान बरामद हुआ है.

पुलिस को आरोपियों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आकाश अग्रवाल, कान्हा कुमार और गौरव कुमार को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि एक अन्य आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है.

आरोपी शातिर चोरों के पास से चोरी की एक स्कूटी भी बरामद हुई है. पुलिस के मुताबिक, यह स्कूटी तीन महीने पहले शातिर चोरों ने अलीगढ़ के अतरौली रोड स्थित पीएसी के पास से चोरी किया था. इनके दो साथी प्रशांत और रोहित पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं.

प्रशात और रोहित को अतरौली पुलिस ने हालिया दिनों गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जबकि एक अन्य आकाश का भाई गगन अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया है कि वह अतरौली की शराब फैक्ट्री से निकलने वाले ट्रकों को निशाना बनाते थे, लेकिन अब वह हाइवे पर गुजरने वाले ट्रकों से भी चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए गगन ऑटो चलाता है. ट्रक की गति कम होने पर मौका मिलते ही वो उस पर सवार हो जाते हैं. इसके बाद ट्रक पर ढके तिरपाल को काटकर उसमें से सामान नीचे फेंकते चलते हैं. बाकी आरोपी पीछे चल रहे ऑटो में सामान को इकठ्ठा करते रहते हैं.

चोरी का सामान को रखने के लिए उन्होंने एक किराये पर दुकान ली है. यहां से वे धीरे-धीरे माल को बेचते हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में उड़ीसा रॉकफोर्ड शराब, 11 पेटी आफिसर चॉइस मार्का और अंग्रेजी शराब के 523 टेट्रा पैक, रसभरी मार्का देशी शराब के 10 टेट्रा पैक और हेलमेट का 635 शीशा बरामद किया है.

इसके अलावा 460 सेफ्ट्रीएक्सोन इंजेक्शन (1 ग्राम), ग्राउट सीलर के 150 डिब्बे (प्रत्येक 400 एमएल), अनसैंडिड ग्राउट (600 सीरिज के 1 किलो) के 120 पैकेट, ग्लूकोज डी पाउडर के 500 ग्राम के 30 डिब्बे, एक बाल्टी 20 किलो डार्क चोको कवरिंग और एक चोरी की स्कूटी भी पुलिस ने बरामद की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular