इंदिरा एकादशी पितृ पक्ष (Pitru paksha) में आती है. ये पितरों (Pitra) को मुक्ति दिलाने वाली एकादशी मानी जाती है. सालभर में 24 एकादशी आती है. अश्विन माह चल रहा है और इस महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली एकादशी को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है.
इंदिरा एकादशी व्रत करने से न सिर्फ पूर्वज बल्कि विष्णु जी प्रसन्न होते हैं. इंदिरा एकादशी की डेट को लेकर कंफ्यूज न हो, जानें 27 या 28 सितंबर इंदिरा एकादशी की सही तारीख.
इंदिरा एकादशी 27 या 28 सितंबर 2024 कब ?
इंदिरा एकादशी व्रत 28 सितंबर 2024 को रखा जाएगा. पंचांग के अनुसार अश्विन कृष्ण एकादशी तिथि 27 सितंबर दोपहर 01.20 से शुरू होकर 28 सितंबर 2024 को दोपहर 02.49 तक रहेगी.
इंदिरा एकादशी पूजा मुहूर्त
- इंदिरा एकादशी पर विष्णु जी की पूजा सुबह 07.42 से सुबह 09.12 के बीच कर लें. एकादशी का पूजन सुबह और रात्रि जागरण कर किया जाता है.
- व्रत पारण समय – सुबह 06.13 – सुबह 08.36 (29 सितंबर 2024)
इंदिरा एकादशी व्रत महत्व
- इस व्रत को करने से परिवार की 7 पीढ़ियां तर जाती है. परिवार में सुख का वास होता है
- इंदिरा एकादशी व्रत पितरों को जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति दिलाता है. इस व्रत के पुण्य प्रभाव से स्वर्ग लोक के मार्ग खुलने की मान्यता है.
इंदिरा एकादशी पर करें उपाय
एकादशी पर पितरों के लिए दोपहर में 12 बजे धूप-ध्यान करें. इस दिन पितरों के निमित्त संक्षिप्त गरुड़ पुराण का पाठ करना चाहिए. माना जाता है कि गरुड़ पुराण के पाठ से पितरों को शांति मिलती है. इसके अलावा इंदिरा एकादशी पर अन्न, धन, कपड़े, जरुरतमंदों को दान दें, इसके प्रभाव मनुष्य को भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है.