Homeदेश विदेशराहुल गांधी का दावा- 'पेंशन चोरी का तरीक़ा है अग्निवीर योजना'

राहुल गांधी का दावा- ‘पेंशन चोरी का तरीक़ा है अग्निवीर योजना’

हरियाणा के अंबाला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना को लेकर एक बार फिर बीजेपी पर हमला किया है.

राहुल गांधी ने कहा है, “खेत खत्म हो गए, धान नहीं खरीदा जाता और सही दाम नहीं मिलता है. फिर आप भागते हो सेना की तरफ.”

उन्होंने कहा, “आप कहते हो यहां काम नहीं हुआ. चलो सेना में जाते हैं. बॉर्डर पर खड़े हो जाएंगे, देश भक्ति की आग है, उसे जलाएंगे और वहां खड़े हो जाएंगे.”राहुल गांधी ने कहा, “मोदी जी कहते हैं नहीं वहां से भी हम आपकी जेब से चोरी करेंगे. यह अग्निवीर योजना नहीं है, यह जवानों की पेंशन चोरी करने का तरीका है.”

उन्होंने कहा, “जो सामान्य जवान है उसे पेंशन दी जाएगी, जिसको अग्निवीर नाम दिया है उसे पेंशन नहीं दी जाएगी. मतलब अग्निवीर से उसकी जेब से पैसा छीना गया है. वह पैसा अदानी जी की जेब में गया है.”

राहुल गांधी ने कहा, “आप उनकी वेबसाइट पर जाइए. लिखा है अदानी डिफेंस. अमेरिका की कंपनी है, इसराइल की कंपनी है उसमें अदानी का कुछ लेना देना नहीं है. इसराइल की कंपनी हथियार. कारतूस और ड्रोन बनाती है उस पर अदानी का लेबल लगता है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular