Homeलाइफ़स्टाइलDiwali 2024: इसी साल शुरू किया है स्टार्टअप तो दिवाली पर करें...

Diwali 2024: इसी साल शुरू किया है स्टार्टअप तो दिवाली पर करें ऐसे पूजा

हिंदू धर्म में लोगों को दिवाली का बेसब्री से इंतजार रहता है. ये पर्व न सिर्फ जीवन में उजाला लाता है बल्कि धन, सुख, समृद्धि में भी वृद्धि ककरता है. भविष्य पुराण में दिवाली उत्सव व्यापारियों के उत्सव के रूप में बताया गया है और बाजारों में रोशनी करने, शाम को लक्ष्मी पूजा करने और खुशियां मनाने का विधान है.

दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा करने से सालभर तरक्की और धन में कोई कमी नहीं आती है. अगर आपने भी इस साल स्टार्टअप (Startup) शुरू किया है तो दिवाली के दिन मां लक्ष्मी (Laxmi puja) की पूजा कैसे करें, क्या है विधि और नियम यहां जानें.

2024 में दिवाली कब है ?

इस साल दिवाली 31 अक्टूबर और 1 नवंबर दोनों दिन मनाई जाएगी. दिवाली पर घर और ऑफिस में की जाने वाली लक्ष्मी पूजा में थोड़ अंतर होता है. व्यवसाय में वृद्धि तथा सुख-समृद्धि के साथ अपना कारोबार आगे बढ़ाने के लिए दीपावली के दिन लक्ष्मी जी और गणेशजी की पूजा पूरे विधि विधान के साथ करनी चाहिए.

बिजनेस में सफलता के लिए ऐसे करें दिवाली पर पूजा

  • दिवाली के दिन माँ लक्ष्मी की पूजा करने से पहले ऑफिस या व्यवसाय के पूजा स्थल को गंगाजल से छिड़कर शुद्ध कर लें.
  • मुख्य द्वार पर रंगोली बनाएं. बंदनवार लगाएं. इस दिन रात में भी
  • अब शुभ मुहूर्त ऑफिस के पूजा स्थल पर एक चौकी रखें, लाल कपड़ा बिछाकर उसपर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें.
  • पूजा के समय मूर्ति का मुख पूर्व या पश्चिम दिशा की ओर होना चाहिए.
  • दीपक जलाएं और गणेश जी की पंचोपोचार से पूजन कर मां लक्ष्मी की पूजा करें.
  • माँ लक्ष्मी को फल, फूल, मिठाई, खील, बताशे आदि चढाएं.
  • दिवाली की पूजा करते समय 11 छोटे दिए और एक बड़ा दिया जलाएं. छोटे दीपक मुख्य द्वार के दोनों ओर रखें.
  • अब पैसों से जुड़े ज़रूरी काग़ज़ात एवं अकाउंट्स की फाइलों की पूजा करें. लाल रंग के कुमकुम से उन पर शुभ-लाभ लिखें. ये बेहद शुभ माना जाता है.
  • जहां पैसे रखते हैं (गल्ला) उसकी पूजा करें. इस दिन श्रीयंत्र की स्थापना भी कर सकते हैं.
  • यदि आपकी ज्वेलरी, मिठाई, किराने आदि की दुकान है, तो तराजू की पूजा करना न भूलें.
  • मां लक्ष्मी की आरती करने के बाद सभी में प्रसाद बांट दें.

दिवाली पर ध्यान रखें ये बातें

  • दिवाली के दिन आपके कार्यस्थल पर गंदगी न होने दें. इससे लक्ष्मी जी रूठ जाती है.
  • काले रंग के वस्त्र पहनकर पूजा न करें. मां लक्ष्मी की पूजा में ये रंग वर्जित है.
  • दुकान या आपके कार्यस्थल पर इस दिन रात को भी अंधेरा न होने दें. एक दीपक मुख्य द्वार पर जलाकर रखें. सीरिज भी लगा सकते हैं.
RELATED ARTICLES

Most Popular