Homeदेश विदेशचेन्नई में बाढ़ जेसे हालात, तस्वीरों में देखें डरावने मंज़र

चेन्नई में बाढ़ जेसे हालात, तस्वीरों में देखें डरावने मंज़र

तमिलनाडु की राजधानी और भारत के चार सबसे बड़े महानगरों में से एक चेन्नई को इन दिनों भारी बाढ़ का सामना करना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने चेन्नई में भारी बारिश का ‘रेड अलर्ट’ भी जारी कर दिया है. हालांकि ‘रेड अलर्ट’ जारी करने के बाद शहर में भारी बारिश नहीं देखने को मिली है. कई सारे इलाक़ों में हल्की बारिश ज़रूर हुई है.

हालांकि पिछले दिनों हुई भारी बारिश की वजह से शहर में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है. निचले इलाक़ों में भारी जलभराव भी हो गया है.

निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में ठहराया जा रहा है और चेन्नई मेट्रोपॉलिटन कॉरपोरेशन उनके लिए खाना-पानी और दूसरे ज़रूरी सामनों के इंतज़ाम कर रहा है.

आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक, चेन्नई में 70 राहत शिविरों में 2,789 लोगों को रखा गया है.इसके अलावा चेन्नई के अम्मा रेस्टोरेंट में बाढ़ पीड़ितों को मुफ़्त में खाना उपलब्ध कराने का एलान किया गया है.

साथ ही लगातार हो रही बारिश से चेन्नई एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या काफी कम है. इसके चलते चेन्नई एयरपोर्ट पर अब तक आठ उड़ान सेवाएं रद्द कर दी गई हैं.चेन्नई हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा है कि यात्री को अपनी उड़ान से पहले एयरलाइनों से संपर्क ज़रूर कर लें.

RELATED ARTICLES

Most Popular