Homeदेश विदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हरियाणा के सीएम पद की शपथ...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हरियाणा के सीएम पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी

हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अब नायब सिंह सैनी 17 अक्तूबर को राज्य के सीएम पद की शपथ लेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे.

नायब सिंह सैनी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार सुबह 11 बजे से पंचकूला के दशहरा ग्राउंड पर शुरू होगा. सैनी को कल ही यानी 16 अक्तूबर को हरियाणा के विधायक दल का नेता चुना गया था.

इस बात का एलान खुद गृह मंत्री अमित शाह ने किया था. अमित शाह को पार्टी ने हरियाणा का पर्यवेक्षक बनाया था.

अमित शाह ने सीएम के तौर पर नायब सिंह सैनी के नाम का एलान करते हुए कहा था,”मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि नायब सिंह सैनी को विधायक दल का नेता चुना गया है. अब 10 सालों के बाद एक बार फिर से डबल इंजन की सरकार यहां पर काम करेगी.”

नायब सिंह सैनी इसी साल मार्च में हरियाणा के सीएम बनाए गए थे. उनको मनोहर लाल खट्टर की जगह हरियाणा के मुख्यमंत्री पद सौंपा गया था.

RELATED ARTICLES

Most Popular