मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक्स में गिरावट की सुनामी से सोमवार के कारोबारी सेशन में इन स्टॉक्स में मातम छा गया. निफ्टी का मिडककैप इंडेक्स दिन के हाई से 1350 अंकों तक नीचे जा गिरा तो निफ्टी के स्मॉल कैप इंडेक्स में 415 अंकों की गिरावट देखी गई. बाजार के क्लोजिंग पर मिडकैप इंडेक्स 1000 और स्मॉलकैप इंडेक्स 300 अंक गिरकर क्लोज हुआ है. हालांकि सेंसेक्स – निफ्टी में उतनी बड़ी गिरावट नहीं रही. सेंसेक्स 73 अंक गिरकर 81,151 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 73 अंक गिरकर 24,781 अंकों पर क्लोज हुआ है.
एफएमसीजी और आईटी शेयरों में बिकवाली के चलते बाजार में ये बड़ी गिरावट आई है. गिरने वाले शेयरों में कोफोर्ज 5.55 फीसदी, वोडाफोन आइडिया 5.54 फीसदी, एमआरपीएल 4.79 फीसदी, पर्सिसटेंट सिस्टम्स 4.54 फीसदी, आईओबी 4.23 फीसदी हिंदुस्तान पेट्रोलियम 4.11 फीसदी, पॉलीकैब 3.97 फीसदी, बंधन बैंक 3.95 फीसदी, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 3.89 फीसदी, एसबीआई कार्ड्स 3.44 फीसदी की गिरावट के क्लोज हुआ है. तेजी वाले शेयरों में टाटा केमिकल्स 8.77 फीसदी, ओबेरॉय रिएल्टी 2.99 फीसदी, मझगांव डॉक्स 2.84 फीसदी, बीएसई 1.76 फीसदी, मैक्स हेल्थ 1.34 फीसदी, पतंजलि 0.79 फीसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है.
शेयर बाजार में गिरावट के चलते निवेशकों को भारी नुकसान हुआ है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप घटकर 453.27 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है जो पिछले कारोबारी सत्र में 458.21 लाख करोड़ रुपये रहा था. यानि आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये का सेंध लगा है.
आज के ट्रेड में केवल ऑटो इकलौता ऐसा सेक्टर रहा है जिसके शेयरों में तेजी रही और निफ्टी का ऑटो इंडेक्स 105 अंकों के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. जबकि आईटी, एफएमसीजी, बैंकिंग, फार्मा, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और ऑयल एँड गैस स्टॉक्स गिरावट के साथ बंद हुए. India Vix 5.52 फीसदी के उछाल के साथ 13.76 के लेवल पर क्लोज हुआ है.