तिगरी गंगा मेले में कई दिन से डेरा डाले 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने कार्तिक पूर्णिमा के दिन मुख्य स्नान पर डुबकी लगाकर पुण्य कमाया। पतित पावनी किनारे ही धार्मिक अनुष्ठान कराए। तड़के ही स्नान का क्रम शुरु हो गया था। कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा की रेती में लगा तिगरी गंगा मेला आस्था और श्रद्धा का प्रतीक है। देवोत्थान एकादशी पर गंगा मेले के शुभारंभ से लाखों श्रद्धालु मुख्य स्नान तक डुबकी लगाते हैं।
कार्तिक पूर्णिमा पर तिगरी गंगा में 25 लाख ने लगाई डुबकी
RELATED ARTICLES