Homeउत्तर प्रदेशझांसी मेडिकल कॉलेज घटना पर पूर्व सीएम मायावती ने कहा, ‘भरपाई है...

झांसी मेडिकल कॉलेज घटना पर पूर्व सीएम मायावती ने कहा, ‘भरपाई है असंभव’

उत्तर प्रदेश के झांसी के सरकारी मेडिकल कॉलेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत पर बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रतिक्रिया दी है.

मायावती ने अपने एक्स हैंडल से एक पोस्ट में लिखा, “यूपी, झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत की अति-दुखद घटना से कोहराम व आक्रोश स्वाभाविक है.”

“ऐसी घातक लापरवाही के लिए दोषियों को सख़्त क़ानूनी सज़ा ज़रूरी है. ऐसी घटनाओं की भरपाई असंभव है फिर भी सरकार पीड़ित परिवारों की हर प्रकार से मदद जरूर करे.” शुक्रवार की रात झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आग लगने की घटना से 10 नवजात की मौत हो गई थी.

सरकार ने प्रधानमंत्री राहत कोष से मृतक बच्चों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायल बच्चों के लिए 50 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular