Homeनई दिल्लीशंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली कूच करेंगे,...

शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान दिल्ली कूच करेंगे, किया तारीख़ का ऐलान

हरियाणा- पंजाब बॉर्डर के पास शंभू और पंजाब के संगरूरमें खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने 6 दिसंबर से दिल्ली कूच करने का एलान किया है. किसान मजदूर मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंढेर ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.

सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “सरकार की स्थिति को देखते हुए दोनों मोर्चों ने 6 दिसंबर को दिल्ली कूच करने का फैसला किया है. यह फैसला इसलिए करना पड़ा है क्योंकि 18 जनवरी के बाद से सरकार के साथ कोई बात आगे नहीं बढ़ी है.””हमारी तरफ से सरकार के साथ बातचीत करने के सारे रास्ते खुले रहे हैं. लेकिन सरकार की तरफ से सारे रास्ते बंद रहे हैं.”

सरवन सिंह पंढेर ने कहा, “9 महीने से हम शांति के साथ बॉर्डर पर बैठे रहे हैं, लेकिन अब हम दिल्ली कूच करेंगे.”किसान इस साल 13 फरवरी से पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular