केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी 2 लाख से ज़्यादा वोटों के अंतर से आगे चल रही हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, सीपीआई उम्मीदवार सत्यन मोकेरी करीब एक लाख वोट के साथ दूसरे स्थान पर और बीजेपी उम्मीदवार नव्या हरिदास 2.57 लाख वोट के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48 विधानसभा और दो राज्यों की लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज आ रहे हैं.
राहुल गांधी के वायनाड सीट छोड़ने के बाद प्रियंका गांधी यहां से उपचुनाव लड़ रही हैं.
वायनाड सीट पर इसी साल जून महीने में हुए चुनाव में राहुल गांधी 3 लाख 64 हज़ार से अधिक वोटों के अंतर से जीते थे. उन्हें 6 लाख 47 हज़ार से अधिक वोट मिले थे.
वहीं वायनाड के अलावा महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुआ है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार संतूकराव हंबार्डे करीब 2600 वोट के अंतर से पहले स्थान पर हैं. यहां दूसरे स्थान पर कांग्रेस के रवींद्र चव्हाण वसंतराव हैं.