महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अब तक आए रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत मिला है. महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल NDA की सरकार तो बनते दिखा रहे थे, लेकिन इतनी बड़ी जीत के पक्ष में नहीं थे. उधर, बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने भी कहा कि उनमें से किसी को इतनी बड़ी जीत की उम्मीद नहीं थी. महाराष्ट्र में महायुति की इस जीत के पीछे एकनाथ शिंदे सरकार के उस एक दांव को बताया जा रहा है, जिसका ऐलान चुनाव से पहले किया गया था.
दरअसल, महाराष्ट्र में शिंदे सरकार ने चुनाव से पहले लाडली बहन योजना का ऐलान किया था. ये गेम चेंजर साबित हुई. इससे पहले मध्य प्रदेश में भी 2023 चुनाव से पहले शिवराज सरकार ने लाडली बहन योजना का ऐलान किया था. इस योजना का फायदा बीजेपी को चुनाव में मिला और बीजेपी ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की.
चुनाव नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल NDA की सरकार तो बना रहे थे लेकिन इतने प्रचंड बहुमत के पक्ष में नहीं थे. लेकिन अब नतीजों में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है. बीजेपी लगातार तीसरी बार राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बनी.
“मुख्यमंत्री – माझी लड़की बहिन योजना” महाराष्ट्र सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से शुरू की गई योजना है. इस योजना का मकसद राज्य की 21 से 65 वर्ष आयु वर्ग की महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता देना, उनके स्वास्थ्य और पोषण में सुधार करना और परिवार में उनकी निर्णायक भूमिका को मजबूत करना है. महिलाओं को प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से 1500 रुपये का वित्तीय लाभ मिलने की सुविधा है. दिवाली को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने नवंबर की किस्त पहले ही एडवांस में महिलाओं को भेज दी थी. जिसमें चौथी और पांचवी किस्त के 3 हजार रुपये एक साथ भेजे गए थे.