उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक अजीब घटना सामने आई है। यहां एक शादी के दौरान दूल्हा घोड़ी पर चढ़ा हुआ था। द्वारपूजा की तैयारी हो रही थी। तभी एक चोर दूल्हे के गले से नोटों की माला खींचकर भाग निकला। दूल्हे को यह बात नागवार गुजरी। गुस्से में उसने शादी की रस्मों को छोड़ चोर को पकड़ने के लिए दौड़ पड़ा। लोडर से भाग रहे चोर को पकड़ने के लिए दूल्हा ‘सुपरमैन’ बन गया। जान की बाजी लगाकर उसने चोर को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई की। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
क्या है मामला
घटना मेरठ के डुंगरावली गांव की है। जानकारी के मुताबिक, दूल्हा जब मंदिर जा रहा था, तभी एक शख्स ने उसके गले से नोटों की माला को खींच लिया। जब तक दूल्हा कुछ समझ पाता, युवक मौके से भाग निकला। इसे देख दूल्हे को इता गुस्सा आया कि वह शादी की रस्मों को बीच में छोड़ चोर के पीछे भागा। चोर एक लोडर गाड़ी में बैठकर भागने लगा तो दूसरे उसे पकड़ने के लिए गाड़ी की खिड़की पर लटक गया। ड्राइवर से उसने गाड़ी रोकने के लिए कहा लेकिन चोर नहीं रुका।
इसके बाद दूल्हा खिड़की से गाड़ी के अंदर घुस गया। इसके कुछ देर बाद गाड़ी रुक गई। दूल्हा गाड़ी से उतरा और चोर को पकड़कर पीटने लगा। कुछ देर में उसके और साथी आ गए। सभी ने मिलकर चोर को जमकर धुना। हालांकि, लोडर जिस ट्रांसपोर्ट कंपनी का था, उसके मालिक ने अलग ही कहानी बताई है। उन्होंने कहा कि शनिवार को हाइवे से उनका ड्राइवर जगपाल गाड़ी लेकर आ रहा था। इस बीच एक बारात निकल रही थी और दूल्हा सड़क पर खड़ा था। गाड़ी दूल्हे से टच हो गई। इससे नाराज ड्राइवर पक्ष के लोगों ने उसे पकड़ लिया और जमकर मारपीट की। पुलिस को इसकी सूचना दी गई है।