Homeदेश विदेशमध्य प्रदेश के खंडवा में जुलूस के दौरान भड़की आग, 30 लोग...

मध्य प्रदेश के खंडवा में जुलूस के दौरान भड़की आग, 30 लोग झुलसे

मध्य प्रदेश के खंडवा में एक जुलूस के दौरान आग भड़कने से 30 लोग झुलस गए हैं. घायलों का इलाज ज़िला अस्पताल में किया जा रहा है.

खंडवा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनोज कुमार राय ने घटना की जानकारी देते हुए बताया, “सभा के रूप में एक कार्यक्रम रखा गया था, जुलूस की अनुमति ली गई थी. घंटाघर पर जब कार्यक्रम समाप्त हो रहा था, लोगों के हाथ में जो मशाल थी वह रखते समय कुछ मशाल उल्टी हो गईं, जिसकी वजह से उसमें जो बुरादा और तेल था उसके कारण आसपास की मशाल में आग भड़क गई.”

उन्होंने कहा, “इस दौरान आसपास जो लोग घेरा बनाकर खड़े थे, उनमें से कुछ महिलाएं, बच्चे और पुरुष थे. इन लोगों के चेहरे और हाथ हल्का झुलस गए हैं.”

पुलिस अधीक्षक ने बताया, “जिला अस्पताल में लगभग 30 लोगों का लाया गया था, उसमें से 18 लोग प्राथमिक उपचार के बाद अपने घर चले गए हैं. अभी 12 लोग हैं जिनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है. कोई भी व्यक्ति ख़तरे में नहीं है.”

RELATED ARTICLES

Most Popular