Homeनई दिल्लीआम आदमी पार्टी में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा, केजरीवाल की मौजूदगी...

आम आदमी पार्टी में शामिल हुए शिक्षक अवध ओझा, केजरीवाल की मौजूदगी में ली सदस्यता

सोमवार को शिक्षक अवध ओझा आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आधिकारिक रूप से आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ली.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा, “सर्व प्रमुख अरविंद केजरीवाल और मनीष ससोदिया दिल से धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने मुझे राजनीति में आकर राजनीति में आकर शिक्षा के लिए काम करने का मौका दिया है.”

उन्होंने कहा, “शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जो परिवार, समाज और राष्ट्र की आत्मा है. जितने भी देश दुनिया में महान हुए, उनकी पृष्ठभूमि में कहीं न कहीं शिक्षा का योगदान रहा. राजनीति में आकर शिक्षा का विकास मेरा सर्वोत्तम उद्देय है.”

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और ऐसी भी ख़बरें हैं कि ओझा इन चुनावों में आप के उम्मीदवार हो सकते हैं.हालांकि पार्टी ने इस बारे में फ़िलहाल कोई बयान नहीं दिया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular