Homeक्राइममासूम की अपहरण के बाद हत्या, घर के पास ही बोरे में...

मासूम की अपहरण के बाद हत्या, घर के पास ही बोरे में बंद मिला शव

आगरा में एक मासूम बच्चे की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. मासूम बच्चे का शव घर के पास बोरे में बंद पड़ा हुआ मिला है.  8 वर्षीय मासूम बच्चा तीन दिन पहले लापता हुआ था और आज सुबह मासूम का शव मिला. जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया है. सूचना पर पुलिस के अधिकारी पहुंच गए और जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस ने मासूम बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दरअसल थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव नयापुरा में तीन दिन पहले 8 वर्षीय मासूम खेलते खेलते लापता हो गया था.  मासूम के लापता होने के बाद परिजनों ने बच्चे को बहुत तलाशा पर वह नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई और थाना पिनाहट में अभियोग दर्ज हुआ था.  पुलिस भी बच्चे की तलाश में लगी हुई थी पर आज सुबह बच्चे का शव बोरी में बंद मिला. बच्चे के शरीर पर गहरी चोट के निशान थे,  तीन दिन से लापता मासूम बच्चे का शव मिलने से परिवार में कोहराम मच गया.

शव का बरामद होने की खबर क्षेत्र में फैली तो मौके पर ग्रामीण जमा हो गया है.  ग्रामीणों का कहना है कि बच्चे के सिर पर तिलक लगा हुआ है तो आशंका जताई जा रही है कि कहीं बच्चे की तंत्र मंत्र के चलते हत्या तो नहीं की गई है  तो वही रंजिशन हत्या की भी आशंका जताई जा रही है.  बच्चे का शव मिलने की सूचना पर अतुल कुमार शर्मा डीसीपी पूर्वी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  मौके पर फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया और मौके से सबूत जुटाए गए.

थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव नयापुरा निवासी करण प्रजापति का 8 वर्षीय बेटा रौनक 29 नवंबर को घर के बाहर से लापता हुआ था.  बच्चे के लापता होने पर परिजनों ने बहुत तलाशा पर वह नहीं मिला. जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई थी , पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी थी. पर कोई सुराग नहीं मिला और आज सुबह घर से थोड़ी ही दूरी पर बच्चे का शव बोरी में बंद पड़ा मिला.  मौके पर पहुंचे डीसीपी पूर्वी अतुल कुमार शर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी, जिस पर अभियोग दर्ज कर तलाश की जा रही थी. आज सुबह बच्चे का शव बरामद हुआ है, फॉरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है जो इसमें दोषी है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular