Homeदेश विदेशचिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टली, ये है कारण

चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका पर सुनवाई टली, ये है कारण

बांग्लादेश में इस्कॉन मंदिर से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की ज़मानत याचिका की सुनवाई जनवरी तक के लिए टल गई है.कोर्ट ने मामले की सुनवाई 2 जनवरी तक के लिए टाल दी है.

जानकारी के मुताबिक कोर्ट ने कहा कि चिन्मय कृष्ण दास के पास कोई वकील नहीं होने के कारण ये फ़ैसला लिया जा रहा है. सुनवाई के दौरान अदालत में कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे.

चिन्मय कृष्ण दास के ख़िलाफ़ बांग्लादेश दंड संहिता की धारा 120(बी), 124(ए), 153(ए), 109 और 34 के तहत देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया था.

चिन्मय पर आरोप है कि उन्होंने 25 अक्तूबर को चटगांव के न्यू मार्केट इलाके में बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular