ऑस्ट्रेलिया ने भारत के साथ चल रहे पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ के तीसरे मैच के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है.टीम ने तीसरे टेस्ट मैच के लिए एक बदलाव किया है. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने पुष्टि की है कि तेज़ गेंदबाज़ जोश हेजलवुड चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. उन्हें स्कॉट बोलैंड की जगह टीम में शामिल किया गया है.
ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाने वाला यह मैच काफ़ी अहम होगा. अब तक खेले गए दो मैचों में दोनों टीमें एक-एक से बराबरी पर हैं.
भारत ने पर्थ में सिरीज़ का पहला टेस्ट मैच जीता था, जबकि एडिलेड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हरा दिया था.दूसरा टेस्ट मैच फ़्लड लाइट में पिंक बॉल से खेला गया था और भारतीय टीम 10 विकेट से हार गई थी.