Homeनई दिल्लीदिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आतिशी आज करेंगी कैबिनेट विस्तार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आतिशी आज करेंगी कैबिनेट विस्तार

दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आज मुख्यमंत्री आतिशी कैबिनेट विस्तार करेंगी. रघुवेंद्र शौकीन आज मंत्री पद की शपथ लेंगे. रघुवेंद्र शौकीन शाम 6 बजे मंत्री पद की शपथ लेंगे.

दिल्ली सरकार में वर्तमान में मुख्यमंत्री आतिशी के अलावा, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय,  इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत मंत्री हैं. आप नेता आतिशी ने 21 सितंबर 2024 को सीएम पद की शपथ ली थी. उस दिन कैलाश गहलोत ने भी कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन बाद में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया और बीजेपी में शामिल हो गए.

कौन हैं रघुवेंद्र शौकीन?

आम आदमी पार्टी के नेता और रघुवेंद्र शौकीन नांगलोई जाट से विधायक हैं. वह साल 2020 में दूसरी बार विधायक बने थे. कैलाश गहलोत के इस्तीफे के बाद उन्हें आतिशी कैबिनेट में शामिल होने का मौका मिला है. वह दिल्ली सरकार में कैलाश गहलोत की कमी को वह पूरा करेंगे. आप विधायक रघुवेंद्र शौकीन मनीष सिसोदिया के काफी करीब माने जाते हैं.

रघुवेंद्र शौकीन ने एनआईटी कुरुक्षेत्र से इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. कॉलेज के दिनों से ही वह पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं. साल 2015 के विधानसभा चुनाव में रघुवेंद्र शौकीन पहली बार नांगलोई जाट सीट से विधायक बने थे. साल 2020 के चुनाव में भी इस सीट से वह दोबारा चुन गए.

जाट मतदाता 10 प्रतिशत 

दरअसल, दिल्ली में जाट मतदाताओं की संख्या लगभग 10 प्रतिशत है. दिल्ली के 70 विधानसभा में से 8 सीटों पर जाट मतदाता प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला करते हैं. हरियाणा बॉर्डर से लगे करीब 364 गांवों में जाटों का दबदबा है. 364 खाप पालम के नेता लंबे समय से अपने समुदाय के लोगों लामबंद करने में जुटे हैं. बता दें कि फरवरी 2025 में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना होना है. इस बाद आप, बीजेपी और कांग्रेस ने सभी सीटों पर अलग-अलग चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. इस लिहाज से विधानसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के संकेत हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular