रूस की सुरक्षा सेवा का कहना है कि उसने जनरल आइगोर किरिलोव की मौत के मामले में उज़्बेकिस्तान के एक नागरिक को हिरासत में लिया है.
मंगलवार को मॉस्को में रूस के न्यूक्लियर डिफेंस फोर्स के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल किरिलोव की विस्फोट कर हत्या कर दी गई थी.
विस्फोटक एक स्कूटर में छिपाकर रखा हुआ था. इस घटना में सैन्य अधिकारी के एक सहायक की भी मौत हो गई थी.यूक्रेन ने इस घटना की ज़िम्मेदारी ली थी और रूस ने इसे ‘आतंकवादी कार्रवाई’ बताया था.
रूस की सरकारी मीडिया एजेंसी ने रूस की सुरक्षा सेवा के हवाले से कहा कि 29 साल के एक उज्बेक़ नागरिक को हिरासत में लिया गया है. इसे यूक्रेन के ख़ुफ़िया विभाग ने भर्ती किया था.यूक्रेन के सुरक्षा सूत्रों ने कहा कि जनरल किरिलोव यूक्रेन के निशाने पर थे क्योंकि उन्होंने कई युद्ध अपराध किए थे.
इस बीच, रूस की केंद्रीय सुरक्षा सेवा के जनसंपर्क केंद्र ने बुधवार को बताया था कि 29 साल के एक शख्स पर ‘आतंकवादी हमला करने’ का संदेह है.एक बयान में कहा गया था कि पूछताछ में उस युवक ने माना कि उसे ‘यूक्रेन की स्पेशल सर्विसेज़ ने भर्ती किया था.’