मशहूर तबला वादक और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का गुरुवार को अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में अंतिम संस्कार हो गया.
ज़ाकिर हुसैन के अंतिम संस्कार के समय भारत के मशहूर ड्रमर आनंदन शिवमणि भी मौजूद रहे.आनंदन शिवमणि ने ड्रम बजाकर उस्ताद ज़ाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दी.
उन्होंने कहा, “जब साल 1982 में मैंने संगीत की दुनिया में अपनी यात्रा शुरू की ती तब से लेकर अब तक मैंने उस्ताद ज़ाकिर हुसैन से बहुत कुछ सीखा है. जब भी मैं अपने ड्रम पर कोई धुन बजाऊंगा वो मेरे साथ रहेंगे.”
इसी हफ़्ते सोमवार को उस्ताद ज़ाकिर हुसैन का अमेरिका के सैन फ़्रांसिस्को में देहांत हो गया था.उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद सैन फ्रांसिस्को के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
संगीत के ऑस्कर समझे जाने वाले ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए उन्हें सात बार नॉमिनेशन मिला था. उन्होंने कुल चार बार इस अवॉर्ड को जीता भी था.