अमेरिका में लॉस एंजेलिस के जंगलों में लगी आग फैलती जा रही है. दस एकड़ के दायरे में लगी आग कुछ ही घंटों में तकरीबन 2,900 एकड़ में फैल गई है.
इस बीच, लॉस एंजेलिस में स्टेट ऑफ़ इमरजेंसी का एलान कर दिया गया है. फायर डिपार्टमेंट के चीफ क्रिस्टिन क्रोले ने कहा है कि 30 हज़ार लोगों को अपने घर छोड़ने को कहा गया है.
आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन अभी इसमें काफी वक़्त लग सकता है. लोगों को चेतावनी जारी की गई है कि आग और फैलने का ख़तरा है.