Homeनई दिल्लीCM आतिशी को फिर से मुख्यमंत्री आवास से निकाल दिया', अरविंद केजरीवाल....

CM आतिशी को फिर से मुख्यमंत्री आवास से निकाल दिया’, अरविंद केजरीवाल….

दिल्ली में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री आवास को लेकर बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि तीन महीने के भीतर बीजेपी ने सीएम आतिशी को फिर से मुख्यमंत्री आवास से निकाल दिया.

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ”तीन महीने के भीतर BJP ने मुख्यमंत्री आतिशी जी को फिर से मुख्यमंत्री आवास से निकाल दिया. आतिशी जी को गालियां देकर उन्हें घर से बाहर निकालकर ये लोग अपनी बौखलाहट दिखा रहे हैं. BJP दिल्ली का चुनाव बुरी तरह से हार रही है और इसलिए ये लोग ऐसी गंदी राजनीति पर उतर आए हैं.”

वहीं, सीएम आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि BJP ने दिल्लीवालों के काम रोकने के लिए दूसरी बार मुझे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकाला है, लेकिन मैं दिल्ली के एक भी काम रुकने नहीं दूंगी. उन्होंने कहा, ”मैं शपथ लेती हूं कि महिलाओं को 2100 रुपए महीना, बुजुर्गों को मुफ्त इलाज और पुजारियों- ग्रंथियों को प्रतिमाह 18 हजार रुपए की सम्मान राशि दिलाकर रहूंगी.”

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज के साथ दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने मंगलवार (07 जनवरी) को पार्टी मुख्यालय पर इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा, ”आज दिल्ली के चुनाव की घोषणा हुई है और जिस दिन यह घोषणा होती है उससे पिछली रात को बीजेपी की केंद्र सरकार ने मुझे मेरे सरकारी आवास से बाहर निकाल दिया.

उन्होंने आगे कहा, ”सीएम होने के नाते जो मुख्यमंत्री आवास मुझे अलॉट किया गया है, बीजेपी की केंद्र सरकार ने तीन महीने में दूसरी बार मुझे उससे निकालकर बाहर फेंक दिया. उन्होंने चिट्ठी भेजकर सीएम आवास का अलॉटमेंट कैंसल किया और मुख्यमंत्री आवास एक चुनी हुई सरकार की चुनी हुई मुख्यमंत्री से छीन लिया. तीन महीने पहले भी इन्होंने यही किया था. जब मैं मुख्यमंत्री बनी तो इन्होंने मुख्यमंत्री आवास से मेरा और मेरे परिवार का सामान घर से निकालकर बाहर सड़क पर फेंक दिया था.”

RELATED ARTICLES

Most Popular