उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक महिला में एचएमपीवी संक्रमण के लक्षण मिले हैं. इस महिला को लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं महिला की जांच के लिए केजीएमयू नमूना भेजा गया है. जांच आने तक महिला में इस संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है, केवल उसके लक्षण मिले हैं.
बताया जाता है कि जिस महिला में इस वायरस के लक्षण मिले हैं उसका इलाज जारी है. डॉक्टर इसकी पुष्टि करने से पहले नमूने की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन डॉक्टरों की माने तो उस महिला में HMPV वायरस के लक्षण हैं. हालांकि देश में अभी तक इसके चार मरीज मिल चुके हैं. सबसे पहला महिला कर्नाटक के बेंगलुरु में मिला था. इसके बाद अहमदाबाद में भी एक HMPV वायरस संक्रमण के मरीज की पुष्टि हुई थी. जबकि बुधवार को मुंबई में एक मरीज मिला है.
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिनों लखनऊ में बैठक के दौरान स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट रहने का निर्देश दिया था. तब सीएम योगी ने अपने निर्देश में कहा था कि सर्दी, खांसी, श्वांस से जुड़े मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी संभावित है. ऐसे में स्वास्थ्य तंत्र को अलर्ट रहने की आवश्यकता है. सभी सरकारी अस्पतालों में मरीजों को अच्छी चिकित्सा सुविधा मिलनी चाहिए. जांच हो या दवाओं की उपलब्धता और सब कुछ चाक-चौबंद हो.
महाकुम्भ में तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सुविधाओं की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सेक्टरों में इलाज के पुख्ता इंतजाम हों. एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहे. सर्दी, खांसी, बुखार जैसी मौसमी समस्या हो अथवा कोई अन्य गंभीर बीमारी, सभी को समुचित चिकित्सकीय सहायता मिलनी चाहिए. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में सतत भ्रमण करे और लोगों का हाल-चाल ले, जरूरत हो तो उन्हें उचित चिकित्सकीय सहायता दिलाई जाए.