बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार देर रात उनके घर में घुसे एक व्यक्ति ने चाकू से हमला किया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सैफ़ अली ख़ान पर हुए हमले के बाद मुंबई सरकार पर वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर विपक्षी दलों के नेता लगातार हमले कर रहे हैं.सैफ़ पर हुए हमले पर एनसीपी (शरद पवार गुट) की नेता सुप्रिया सुले ने प्रतिक्रिया दी है.
सुप्रिया सुले ने कहा है, “सैफ़ अली खान पर हुआ हमला बहुत चिंताजनक है. उनका परिवार बहुत घबराया हुआ है.”उन्होंने कहा है, “सैफ़ अली खान जी ने अपने बच्चे को बचाने के लिए प्रयास किया, जिसमें वो घायल हुए हैं. अभी अस्पताल में हैं और सुरक्षित हैं.”
सुप्रिया सुले ने कहा है, “मेरी मुंबई के पुलिस कमिश्नर से बात हुई है. वहां की स्थानीय पुलिस से भी मैंने बात की है. उन्होंने कहा है कि घटना के बाद से वहां पर पुलिस मौजूद है. इस घटना में जो भी शामिल है उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा. परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी मुंबई पुलिस की है.