HomeUncategorizedअमेरिका में प्लेन क्रैशः अधिकारी ने कहा- कोई ज़िंदा बचा या नहीं,...

अमेरिका में प्लेन क्रैशः अधिकारी ने कहा- कोई ज़िंदा बचा या नहीं, अभी कह नहीं सकते

वॉशिंगटन डीसी में अमेरिकन एयरलाइंस का एक विमान हवा में ही एक हेलीकॉप्टर से टकरा गया.विमान में 60 यात्री और 4 क्रू सदस्य सवार थे. अब आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारी बचावकार्य में जुटे हैं.

वॉशिंगटन डीसी की मेयर मूरियल बाउज़र ने एक सवाल के जवाब में कहा कि जांच की कोई सीमा नहीं तय की गई है. लोगों को तलाशने के लिए बचावकर्मी जुटे रहेंगे.

अमेरिकन एयरलाइंस के मुताबिक, विमान में 60 यात्री और 4 क्रू सदस्य सवार थे. बीबीसी के अमेरिकी पार्टनर सीबीएस न्यूज़ को पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सर्च टीम ने अब तक 18 शव बरामद कर लिए हैं.

इस घटना को लेकर फ़ेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ने कहा कि एफएए और नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ़्टी बोर्ड इस मामले में की जांच करेंगे. एनटीएसबी इस जांच का नेतृत्व करेगा.जैसे ही जानकारी आएगी, हम अपडेट देंगे.

एक सवाल के जवाब में डीसी फायर एंड ईएमएस प्रमुख जॉन डॉन्नेल्ली ने कहा कि हम नहीं जानते हैं कि वहां कोई सर्वाइवर है या नहीं. उन्होंने कहा, “हम सुबह एक बार फिर स्थिति का जायज़ा लेंगे. तब तक हमें बेहतर समझ बन पाएगी.”

RELATED ARTICLES

Most Popular