Homeक्राइममहाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु के साथ हादसा, 5 गंभीर...

महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे श्रद्धालु के साथ हादसा, 5 गंभीर रूप से घाय

बिहार के बक्सर जिले में बक्सर-कैमूर स्टेट हाईवे पर रामपुर पेट्रोल पंप के पास सोमवार को अहले सुबह 3 बजे के करीब एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गई. जिसके बाद वाहन पलट गया. दुर्घटना के समय कार में सवार 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि बाकी लोगों को मामूली चोटें आई हैं.

हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त लोगों की चीख-पुकार मची गई. जिसे सुनकर आसपास के लोग और राहगीर वहां पहुंचे. घायलों को रामपुर से चौसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. वहां पांच घायलों की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें बक्सर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

डाइवर को झपकी आने से हुआ हादसा

घायलों के साथ मौजूद श्रद्धालु कौशल्या देवी ने बताया कि वे लोग प्रयागराज से कुंभ स्नान करके वापस लौट रहे थे. जब वे बक्सर जिले के रामपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे तो अचानक उनकी गाड़ी के ड्राइवर को झपकी आ गई, जिस कारण उनकी गाड़ी सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई और टकराने के बाद पलट गई. कौशल्या देवी के अनुसार, वाहन में कुल 11 लोग सवार थे, जिनमें तीन बच्चे भी थे.

उन्होंने बताया कि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है. बाकी सभी लोगों को मामूली चोटें आई हैं उनकी हालत अब बेहतर है. घायलों की पहचान गिरिजा कुंवर (70 वर्ष), इंदु देवी (45 वर्ष), सनोज सिंह (55 वर्ष), फुलपातो देवी (55 वर्ष), और ओमप्रकाश साह (45 वर्ष) के रूप में हुई है. इन सभी का इलाज बक्सर सदर अस्पताल में किया जा रहा है.

इस मामले को लेकर राजपुर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वाहन धारा प्रवाह बिजली के खंभे से टकराया था. जिसको लेकर बिजली विभाग के जेई ने एफआईआर दर्ज करवाई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली सबसे पहले 112 की पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. घायलों को डायल 112 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया. अब पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है.

RELATED ARTICLES

Most Popular