ताइवानी अभिनेत्री बार्बी शू का निमोनिया के कारण निधन हो गया. स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी. बार्बी शू ताइवान के अलावा फिलीपींस, थाइलैंड और इंडोनेशिया में भी काफी मशहूर थीं.
बार्बी शू जापान यात्रा के दौरान बीमार हो गई थीं. बार्बी शू की बहन डी शू ने उनकी मौत की पुष्टि ताइवानी टीवी चैनल टीवीबीएस न्यूज़ पर की.
बार्बी शू की बहन के मैनेजर ने बयान साझा किया. इसमें उन्होंने कहा, “लूनर नए साल के दौरान छुट्टी मनाने हमारा परिवार जापान आया था. मेरी प्यारी बहन बार्बी निमोनिया होने के बाद हमें दुर्भाग्यवश छोड़कर चली गई.”