Homeउत्तर प्रदेशबीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा- कुंभ में हुए हादसे को बढ़ा-चढ़ाकर...

बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा- कुंभ में हुए हादसे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है

संसद के बजट सत्र में कुंभ के दौरान हुए हादसे पर हंगामा जारी है. इस बीच बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा है कि ‘कुंभ में इतना बड़ा कुछ नहीं हुआ था’.

हेमा मालिनी ने कहा है, “वो (विपक्ष) तो बोलेंगे, उनका काम है कहना. उलटा, ग़लत बोलना. मैं कुंभ में गई थी, वहां बहुत अच्छा स्नान किया, सबकुछ बहुत अच्छा रहा.”

पत्रकारों के सवालों पर हेमा मालिनी ने कहा, ” कुंभ में घटना हुई थी, ये सही है. लेकिन (कुंभ में) इतना बड़ा, ऐसा कुछ नहीं हुआ था. यह बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित किया गया है. जो कुछ हुआ उसे बहुत ज़्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है.”

कुंभ में सेना की तैनाती की अखिलेश यादव की मांग पर हेमा मालिनी ने कहा है कि यूपी सरकार कुंभ मेले को बहुत अच्छा संभाल रही है.हेमा मालिनी ने कहा, “(कुंभ में इंतज़ाम) पहले भी बहुत अच्छा था और हादसे के बाद और अच्छा हो गया है, वहां इतने लोग आ रहे हैं, फिर भी हम सबसे अच्छा प्रयास कर रहे हैं.”

हेमा मालिनी ने कहा है कि सबकुछ अच्छा है इसलिए प्रधानमंत्री भी कल (बुधवार) कुंभ जा रहे हैं.उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 28 और 29 जनवरी की दरमयानी रात को मौनी अमावस्या के दिन भगदड़ हो गई थी.उत्तर प्रदेश सरकार का कहना है कि इस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 60 लोग घायल हुए थे.

हालांकि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल हादसे में बड़ी संख्या में लोगों की मौत का दावा कर रहे हैं और यूपी सरकार पर सही आंकड़े को छिपाने का आरोप लगा रहे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular